Mamata Banerjee ने बेमतलब बोलकर Nitit Aayog की बैठक में शामिल होने से किया इन्कार| वनइंडिया हिंदी

2019-06-07 221

Mamata Banerjee refuses to attend Niti Aayog Meeting , says its 'Fruitless'. West Bengal Chief Minister Mamata Banerjee on Friday sent a letter to Prime Minister Narendra Modi, stating that she would not be attending the Niti Aayog meeting as it is "fruitless" for her."Given the fact that the Niti Aayog has no financial powers and the power to support state plans it is fruitless for me to attend the meeting of a body that is bereft of any financial powers," Banerjee said in a letter to the prime minister.

ममता बनर्जी ने बेमतलब बोलकर नीति आयोग की बैठक में शामिल होने से किया इन्कार | पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और केंद्र सरकार के बीच तकरार खत्म होने का नाम नहीं ले रही हैं. पहले ममता बनर्जी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण में आने से इनकार कर दिया था और अब उन्होंने नीति आयोग की बैठक में आने से मना कर दिया है. ममता ने पीएम मोदी को पत्र लिख कहा है कि जब नीति आयोग के पास कोई अधिकार ही नहीं हैं, तो बिना मतलब की इस बैठक में आने का क्या फायदा.

#MamataBanerjee #NitiAayog #PMModi

Videos similaires